चक्रधरपुर, अगस्त 19 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के नकटी में ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मियों को घेरकर विरोध जताया। ग्रामीणों का आरोप है कि वे जब जंगल से जलावन लकड़ी लाते हैं, तो वन विभाग के कर्मचारी उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। कई बार उनकी लकड़ी और कुल्हाड़ी छीन ली जाती है, साइकिल की हवा निकाल दी जाती है और जेल भेजने की धमकी दी जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार के साधन नहीं हैं। ऐसे में यदि वे जंगल से लकड़ी नहीं लाएंगे तो उनके परिवारों को भुखमरी का सामना करना पड़ेगा। घटना की सूचना मिलते ही कराईकेला पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति बिगड़ते देख नकटी पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई ने हस्तक्षेप किया और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। उन्होंने कहा कि जंगल हम सबका है, इसलिए इसका संरक्षण भी हम सबकी जिम्मेदारी है। जरू...