चक्रधरपुर, सितम्बर 17 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत भवन परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र की समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक मुखिया मिथुन गागराई की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि नकटी ऊपर टोला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भवन नीचे टोला नकटी में बनाया गया है। इसलिए नीचे आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका तथा सहायता का बहाली किया जाए। वही ग्रामीणों ने कहा कि नकटी ऊपर टोला में भी आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनाया जाए। जिससे ग्रामीणों को तथा बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सुविधा मिल सके। सारी समस्या सुनने के पश्चात मुखिया मिथुन गागराई ने कहा कि नकटी पंचायत में 8 आंगनबाड़ी केंद्र नकटी ऊपर टोला,कुईतुका,बंगरासाई,कंकुवा, जोजदागाड़ा,सेरेंगदा,तुमलीगाड़ा एवं काऊमाइल गांव में खोलने की मांग सीडीपीओ से किया गया है और उम...