चक्रधरपुर, जुलाई 4 -- बंदगांव, संवाददाता। सरकार द्वारा चलाए जा रहे फसल बीमा सप्ताह के तहत गुरुवार को नकटी पंचायत भवन में एक जागरूकता कार्यक्रम सह पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई और बीमा से होने वाले लाभ के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ नकटी पंचायत मुखिया सह विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई, कृषि पदाधिकारी लालसिंह भूमिज, कृषि विभाग के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। अधिकारियों ने बताया कि फसल बीमा योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा, कीट प्रकोप या अन्य कारणों से फसल क्षति होने की स्थिति में किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। पाठशाला के दौरान किसानों को यह भी बताया गया कि बीमा के लिए नामांकन की अंतिम तिथि क्या है, किन दस्तावेजों की आवश्यकता है और कै...