लातेहार, अगस्त 6 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के नकटी नाला नहर के बगल के रास्ते पर बना छलका मंगलवार को क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरही से बाधित हो गया है। लोग दूसरे तरफ़ से घूम कर अपने घर तक पहुंच रहें हैं । इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पूर्व आधा छलका बह गया था ,किसी तरह मरम्मत करावाया गया। जिसके बाद चार पहिया वाहनों का आवागमन शुरू हुआ था। रिगिडिटांड़ गांव जाने का यहीं एकमात्र रास्ता है। परंतु भारी बारिश के कारण इस बार छलका दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अब साइकिल व मोटरसाइकिल से भी उक्त रास्ते को पार करने में डर लगता है कि कहीं छलका गिर ना जाए। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से छलका को जल्द से जल्द बनवाने की मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...