चक्रधरपुर, अक्टूबर 6 -- बंदगांव। विजयदशमी के दिन एसडीओ के निर्देश से नकटी डैम के चार गोताखोर सह लाइफगार्ड को चक्रधरपुर थाना घाट विसर्जन कार्यक्रम में ड्यूटी दिया गया था। इस ड्यूटी के दौरान मां दुर्गा के विसर्जन में दो व्यक्ति नदी में डूब गए थे। जिन्हें गोताखोर सह लाइफ गार्ड ने उन दोनों व्यक्तियों को नदी से बाहर निकाला। लेकिन दोनों व्यक्ति को नदी से बाहर निकालने के क्रम में मां दुर्गा का पटरा नदी में बह गया। जिससे विसर्जन करने वाले लोगों ने गोताखोर सह लाइफ गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार किया। उक्त बातें विधायक प्रतिनिधि सह नकटी डैम के संरक्षक मिथुन गागराई ने कही। उन्होंने प्रशासन से मांग किया कि जिन लोगों ने गोताखोर सह लाइफ गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार किया है। उनकी जांच कर उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा नकटी डैम से चार गोताखोर सह लाइफग...