चक्रधरपुर, फरवरी 23 -- बंदगांव- पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत के पोंगड़ा गांव से जरजट्टा गांव तक 1700 मीटर पीसीसी पथ का विधायक सुखराम उरांव ने रविवार को विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया। यह सड़क डीएमएफटी मद से एनआरईपी के द्वारा ज्योति इंटरप्राइजेज रांची के द्वारा बनाया जाएगा। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि यह पथ दर्जनों गांव को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है। यह सड़क का निर्माण हो जाने से ग्रामीण मुख्य सड़क एनएच 75 से जुड़ जाएगी। जिससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी से निजात मिलेगा।उन्होंने कहा ग्रामीणों का यह पुरानी मांग था। अब ग्रामीणों को दुर्गा दा मंदिर, कुरजुली होते हुए गुदड़ी, सोनुआ अन्य जगह जाने में सहूलियत होगी।यह सड़क गुणवत्तापूर्ण बने इसपर ग्रामीणों को ध्यान दे। मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथु...