पीलीभीत, जून 15 -- नकटादाना विद्युत उपकेंद्र पर आई खराबी के कारण शहर के एक चौथाई हिस्से की विद्युतापूर्ति 12 घंटे बाधित रही। सुबह पांच बजे बिजली कटौती होने के कारण साढ़े सात हजार उपभोक्ताओं को घरेलू कार्यों के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी करने पर बिजली विभाग के अधिकारी फॉल्ट होने की बात कहते रहे। बिजली न होने के कारण जलापूर्ति की समस्या भी बनी रही। लगातार हो रही बिजली कटौती से अब उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है। इसके अलावा शुक्रवार रात भर भी शहर के कई हिस्सों में विद्युतापूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को रात भर जागकर काटना पड़ा। जून माह में बिजली व्यवस्था शहर में पूरी तरह से चौपट हो गई है। लगातार हो रहे फॉल्ट से निबटने के लिए बिजली विभाग के पास कोई इंतजाम नहीं हैं। शनिवार सुबह शहर के नकटादाना विद्युत उपकेंद्र पर फॉल्ट हो...