पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत। नकटादाना फीडर ट्रिप होने के कारण रविवार सुबह फीडर से जुड़े लगभग एक हजार घरों की बिजली गुल हो गई। रविवार सुबह बिजली गुल हो जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह आठ बजे से गई बिजली दोपहर 11 बजे आई। बिजली आने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। इसके अलावा डिग्री कॉलेज से लेकर छतरी चौराहे तक बंच केबिल डाले जाने से क्षेत्र की बिजली गुल रही। उमस भरी गर्मी में बिजली न आने के कारण उपभोक्ता दिन भर परेशान रहे। बुधवार सुबह आठ बजे नकटादाना 33 केवी की लाइन ट्रिप हो गई। जिस कारण शहर के मोहल्ला साहूकारा,डोरीलाल,चौक बाजार,आयुर्वेदिक कॉलेज चौराहा,खकरा समेत कई मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। रविवार सुबह बिजली चले जाने के कारण उपभोक्ताओं का रोजमर्रा का काम बिगड़ गया। बिजली न होने के कारण कई घरों में पानी की...