नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- मारुति सुजुकी के लिए स्विफ्ट उसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। कई बार ये देश की नंबर-1 कार भी रह चुकी हैं। GST में कटौती के बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 6,49,000 रुपए से घटकर 5,78,900 रुपए हो गई है। यानी इसके बेस वैरिएंट LXI को खरीदना अब 70,100 रुपए सस्ता हो गया है। स्विफ्ट को LXI, VXI, VXI (O), ZXI और ZXI Plus ट्रिम में खरीद सकते हैं। ऐसे में आप इसके बेस वैरिएंट को खरीदने के लिए 5 लाख का ऑटो लोन ले रहे हैं, तब आपको हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी। हम यहां पर इसी गणित को बता रहे हैं। स्विफ्ट के बेस वैरिएंट LXI की एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए है। ऐसे में आप इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इसके लिए 79,000 डाउन पेमेंट करके 5 लाख रुपए का लोन लेते हैं तब मंथली EMI कितनी होगी। हम यहां 5 लाख रुपए की 5 कंड...