नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- अगर आप हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। GST 2.0 के लागू होने के बाद इसकी कीमतों में भारी कटौती हुई है, जिससे SUV अब पहले से ज्यादा किफायती हो गई है। क्रेटा भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज SUV है और इसकी लोकप्रियता का कारण प्रीमियम लुक्स, दमदार परफॉर्मेंस, एडवांस फीचर्स और स्टाइलिश रोड प्रेजेंस है। नए टैक्स रेट लागू होने के बाद हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) की कीमतों में 38,000 से 72,000 तक की कमी आई है। इसकी स्टार्टिंग प्राइस (एक्स-शोरूम) 10.73 लाख (पहले 11.11 लाख थी) है। आइए जानते हैं कि अगर आप इस एसयूवी को खरीदने के लिए लोन लेते हैं, तो कितने की मंथली ईएमआई बनेगी? यह भी पढ़ें- कंपनी कारों में एक्स्ट्रा टायर देना बंद कर रहीं, जानिए इसके पीछे की वजहGST कटौती के बाद...