नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- देश के अंदर नए GST से जिन कारों की कीमतों में सबसे ज्यादा कटौती देखने को मिलेगी उस लिस्ट में लेक्सस इंडिया का नाम सबसे ऊपर है। दरअसल, कंपनी ने GST 2.0 सुधार के बाद अपने सभी मॉडलों की कीमतों में 20.80 लाख रुपए तक की भारी कटौती की घोषणा की है। ये नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने बताया कि ES 300h की कीमत में 1.47 लाख रुपए, NX 350h में 1.58 लाख रुपए, RX 350h में 2.10 लाख रुपए और RX 500h में 2.58 लाख रुपए के टैक्स की कटौती की गई है। जबकि, LM 350h की कीमत में 5.77 लाख रुपए और LX 500d पर 20.80 लाख रुपए की छूट मिलेगी। कीमतों में कटौती को लेकर लेक्सस इंडिया के प्रेसिडेंट हिकारू इकेउची ने कहा, "हम इस ऐतिहासिक सुधार के लिए भारत सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और देश भर में अपने सम्मानित मेहमानों को...