गोरखपुर, दिसम्बर 14 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। लंबे समय से जर्जर हालत में चल रहे परिषदीय विद्यालय एक बार फिर नए स्वरूप में पढ़ाई का केंद्र बनेंगे। जिले के 102 परिषदीय विद्यालयों की विस्तृत मरम्मत और आधारभूत सुविधाओं के सुधार के लिए 104 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। यह कार्य जिले के सभी 21 विकास खंडों में चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा। इन विद्यालयों में कहीं छतें क्षतिग्रस्त हैं, तो कहीं दीवारों का प्लास्टर उखड़ चुका है। कई स्कूलों में शौचालय और बाथरूम की स्थिति बेहद खराब है, जबकि कुछ विद्यालयों में पेयजल और अन्य आवश्यक सुविधाओं का भी अभाव है। मरम्मत के अभाव में कुछ परिषदीय विद्यालय फिलहाल किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। योजना के तहत प्रत्येक विद्यालय की भौतिक स्थिति का आकलन कर उसी क...