सहरसा, मई 7 -- सहरसा। बिहार का पहला अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग सहरसा होगा जिसे पदम् श्री शिवन पासवान मिथिला पेटिंग से पिरोएंगे। बिल्डिंग की दीवारों को मिथिला पेटिंग से सुसज्जित करते इसके आकर्षण में और चार चांद लगाएंगे। मिथिला पेटिंग के अलावा गोदना पेटिंग से भी अमृत भारत स्टेशन भवन की दीवारों को सुसज्जित करने का काम करेंगे। मिथिलांचल के मधुबनी जिले के लहेरियागंज निवासी शिवन पासवान और उनकी पत्नी शांति देवी पदम् श्री से सुशोभित है। इन्हें मिथिला पेंटिंग और गोदना पेटिंग में महारथ हासिल है। मिथिला पेटिंग और गोदना पेटिंग का इनके पास 50 साल का अनुभव है। मधुबनी स्टेशन पर मिथिला पेटिंग का अनुपम रंग भरने के कारण इन्हें विदेशों में भी प्रशंसा मिली। अब पूर्व मध्य रेल में मॉडल के रूप में उभरा सहरसा के अमृत भारत स्टेशन बिल्डिंग को मिथिला पेंटिंग से सुसज...