भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू स्टेडियम स्थित क्रीड़ा परिषद के कार्यालय को तिलकामांझी इंडोर मल्टीपर्पस स्टेडियम में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने क्रीड़ा परिषद सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल को अनुमति दे दी है। उन्होंने कार्यालय शिफ्ट करने के साथ स्टेडियम में जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा है। सचिव डॉ. जायसवाल ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है। दस्तावेज सहित अन्य फाइल और सामान पुराने कार्यालय से लाना शुरू कर दिया गया है। जल्द कार्यालय तैयार कर विधिवत शुरुआत करायी जाएगी। सचिव ने बताया कि नए कार्यालय में वर्तमान कुलपति के समय जो खेल गतिविधियां हुई हैं। उसका प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए जरूरी कवायद की जा रही है। उन्होंने कहा कि नए स्टेडियम में योग की शुरुआत कर ...