गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित मुख्य प्रधान डाकघर में लोगों को नए सॉफ्टवेयर से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। इस दौरान डाक घर की कार्य प्रणाली में आने वाले बदलाव की भी जानकारी लोगों को दी गई। मुख्य प्रधान डाकघर की सीनियर पोस्ट मास्टर ने बताया कि अगस्त में सभी डाकघर में नया सॉफ्टवेयर रोल आउट किया गया था। इसके बाद से डाकघर के कार्यों में अधिक तेजी आई है। इसके अलावा कार्य प्रणाली में भी बदलाव आया है। जिससे डाकघर में विभिन्न कार्यों से आने वाले लोगों को भी काफी सुविधा मिल रही है। नए सॉफ्टवेयर के बाद से कई नई सुविधा भी जोड़ी गई है। इसको लेकर डाक घर में आए लोगों को जानकारी दी गई। उन्हें विभिन्न तरह की नई सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया और इससे होने वाले लाभ की भी जानकारी दी गई।वहीं विभाग की कई कल्याणकारी योजनाओ...