सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। प्रधान डाकघर समेत जिले के सभी डाकघरों में पिछले तीन दिन से नई तकनीक से काम प्रभावित रहा। आइटी 2.0 सॉफ्टवेयर के कारण अधिकतर डाकघरों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। ग्राहकों को घंटों अपने कार्य के लिए डाक कार्यालय में बैठना पड़ रहा या निराश होकर वापस होना पड़ रहा है। डाकघरों में स्कैनिंग, स्पीड पोस्ट, बैंकिंग कई सेवाएं जहां पूरी तरह से ठप रहने से लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही हैं, वहीं तकनीकी बदलाव के कारण बाकी सेवाएं धीमी गति से हो रही हैं। नए सॉफ्टवेयर के तकनीकी पेच में डाककर्मी व उपभोक्ता फंसे हुए हैं। चार अगस्त से देशभर में नए सेफ्टवेयर 2.0 पर काम होना था। डाक विभाग कई दिनों से अपडेशन काम में लगा हुआ था। दावा था कि सभी काम पूरे कर लिए गए हैं। सोमवार से काम सुचारु रूप से होंगे। इस द...