मुंगेर, जुलाई 30 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डाकघरों से जुड़े ग्राहकों के लिए एक जरूरी खबर है। 4 अगस्त को आप डाकघर जाने की सोच रहे हैं, तो इससे पहले काम निपटा लें। 4 अगस्त को मुंगेर डाक प्रमंडल(मुंगेर, जमुई, लखीसराय) के सभी डाकघर बंद रहेंगे। डाकघर बंद होने का कारण हड़ताल नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर अपडेशन है। डाक अधीक्षक मनोज कुमार मधुकर ने बताया कि न्यू इंडिया पोस्ट पहल के तहत डाकघरों में में आईटी प्रणालियों को आधुनिक बनाने के लिए सॉफ्टवेयर माइग्रेशन प्रक्रिया चल रही है। डाकघरों में इस्तेमाल होने वाले पुराने सॉफ्टवेयर टीसीएस को एपीटी 2.0 उन्नत संस्करण में बदला जा रहा है। इसी के तहत मुंगेर डाक प्रमंडल के सभी डाकघरों में सॉफ्टवेयर अपडेशन को लेकर 4 अगस्त को काम बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस सॉफ्टवेयर माइग्रेशन से डाकघरों में डिजिटल लेनदेन, ...