रायपुर, सितम्बर 30 -- छत्तीसगढ़ में मंगलवार से एक बार फिर बारिश की झड़ी लगने वाली है। ऐसा बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में बनने वाले एक निम्न दबाव के क्षेत्र के असर से होगा। जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार से अगले 4 दिन मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। इस दौरान बारिश का असर दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में ज्यादा दिखाई देगा। ऐसे में विभाग ने मंगलवार को सूरजपुर और सरगुजा जिलों को छोड़कर पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते बाकी के ज्यादातर जिलों बारिश और कुछ जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है। विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट मंगलवार रात तक के लिए जारी किया गया है। विभाग ने कांकेर में अगले तीन दिन...