नई दिल्ली, मार्च 13 -- शहर के सभी प्रवेश द्वारों को नए सिरे से सजाया जाएगा। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। एसीईओ ने बिजली विभाग को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं।नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कुछ प्रवेश द्वार को एक-दो साल पहले ही संवारा गया था, जिनमें मुख्य रूप से सेक्टर-14 चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज का प्रवेश द्वार है। चिल्ला बॉर्डर पर नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा गेट बनवाने के साथ ही आस-पास सौंदर्यीकरण करवाया हुआ है। इसी तरह प्राधिकरण ने सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर का सौंदर्यीकरण भी कुछ समय पहले ही करवाया था। अब गोलचक्कर का आकार छोटा करवाया जाना है। बाकी बचे प्रवेश द्वार को आकर्षक बनाया जाएगा। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सबसे पहले नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर ग...