मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कार्यालय परिसर के पिछले हिस्से में नए प्रशासनिक भवन का निर्माण होगा। इसको लेकर नगर आयुक्त ने नए सिरे से डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी आर्किटेक्ट विपुल कुमार सिंह को दी है। पूर्व में निगम के दो मंजिले भवन का डिजाइन बना था। अब यह चार मंजिला बनेगा। परिसर में ग्रीन एरिया के अलावा भवन के बेसमेंट में वाहनों की पार्किंग का इंतजाम होगा। इसमें आगंतुकों और निगम के कर्मियों व अधिकारियों के लिए अलग-अलग पार्किंग एरिया होंगे। निगम की शाखाओं से जुड़े काउंटर की व्यवस्था ग्राउंड फ्लोर पर होगी। निगम के पुराने भवन को संरक्षित कर म्यूजियम की तरह सुरक्षित रखा जाएगा। 89 साल पुराना है वर्तमान निगम भवन : निगम का वर्तमान प्रशासनिक भवन 1936 का बना हुआ है। करीब 89 साल पुरानी इमारत होने के कारण यह जर्जर हो चुकी...