हरदोई, जून 7 -- हरदोई, संवाददाता। नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण व प्रबंधन के प्रयासों को और सटीक व प्रभावी बनाने की दिशा में नई एवं अहम पहल शुरू की जा रही है। जल शक्ति मंत्रालय एवं राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) ने नए सिरे से नदियों के नक्शे बनाने की तैयारी है। शासन के निर्देश पर नदियों के सटीक नक्शे तैयार करने के लिए जनपद स्तर पर सर्वे शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक राजीव कुमार मित्तल ने गंगा बेसिन राज्यों एवं जनपदों में बहने वाली गंगा एवं सहायक नदियों के सटीक नक्शे तैयार करने के निर्देश दिए हैं। एनएमसीजी के निर्देश पर मंडलायुक्त ने सभी जनपदों को पुरालेखों और स्थानीय जानकारी के माध्यम से त्रुटियों का सुधार कर रिपोर्ट साझा करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में...