लखीसराय, जून 21 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चिकित्सक की कमी झेल रहे अस्पताल प्रबंधन एवं शहर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आने वाले मरीज को राहत देने के उद्देश्य से लगभग एक सप्ताह पूर्व राज्य स्वास्थ्य समिति ने विभिन्न विशेषज्ञ समेत कुल आठ चिकित्सक उपलब्ध कराया था। राज्य से नियुक्ति के बाद लगभग सभी चिकित्सक ने सीएस कार्यालय में योगदान भी ले लिया। जिन्हें सीएस ने सदर अस्पताल में मरीज की इलाज का जिम्मेदारी भी सौंपा। मरीज का इलाज के लिए अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ चिकित्सक का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जाता है। जिसके अनुसार स्वास्थ्य कर्मी निर्धारित रोस्टर के मुताबिक मरीज को अपनी सेवा उपलब्ध कराते हैं। नवनियुक्त चिकित्सक का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर रहे सदर अस्पताल प्रबंधन के सामने बड़ी परेशानी खड़ा हो गया है। ...