गोपालगंज, अगस्त 19 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता।प्रखंड कार्यालय में सोमवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर के डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य रोगी कल्याण समिति को अधिक सुचारू और कारगर बनाना तथा अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना था। बैठक के दौरान डॉक्टरों के ड्यूटी रोस्टर पर विशेष चर्चा की गई। यह तय किया गया कि सभी डॉक्टर अपनी रोस्टर ड्यूटी का सख्ती से पालन करेंगे। इसके लिए नए सिरे से ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही, दवा और अन्य जरूरी संसाधनों की खरीद में रोगी कल्याण समिति की भूमिका को प्रभावी बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया। नई रोगी कल्याण समिति का गठन बैठक के दौरान पुरानी कम...