नई दिल्ली, जून 13 -- यूपी में नए सिपाहियों को ट्रेनिंग बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। यूपी पुलिस का हिस्सा बनने जा रहे 60244 सिपाहियों की ट्रेनिंग इसी महीने से शुरू हो रही है। इसके लिए पुलिस लाइन और पीटीसी तैयार हो गई है। 15 जून को गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाने के बाद ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। ट्रेनिंग शुरू होते ही नए सिपाहियों को विशेष किट दी जाएगी। इस किट में दो ट्रैक शूट, दो जोड़ी जूते, शू-शाइनर के साथ ही कई और सामान होंगे। साथ ही इनके खाने और रहने की अच्छी सुविधा मिलेगी। एक महीने की जिलों में ट्रेनिंग के बाद इन सिपाहियों को पुलिसिंग और शस्त्र समेत कई अन्य विद्या में पारंगत करने के लिए पुलिस लाइन और पीटीसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग में उनको कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इस बार ट्रेनिंग में कई विशेष ...