समस्तीपुर, जून 5 -- समस्तीपुर। केन्द्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेटों का सत्यापन पुलिस लाइन परिसर में जारी है। पुलिस लाइन में 1 जून से 30 जून तक सभी सफल अभ्यर्थियों को अपने-अपने आवंटित जिलो में जॉइन करना है। अभ्यर्थियों को जॉइन करने के समय अपने सभी जरूरी कागजात लेकर आना है, जहां पुलिस लाइन के डीएसपी सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में कागजातों की जांच चल रही है। जॉइनिंग के समय अभ्यर्थियों का सभी कागजात उपलब्ध होना अनिवार्य है। बता दें कि समस्तीपुर जिले में कुल 507 सिपाहियों को योगदान देना है। बुधवार तक करीब 150 अभ्यर्थियों ने कागजातों का सत्यापन करा लिया था। 30 जून के बाद सभी नवनियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग अलग-अलग जिलों के पुलिस लाइन परिसर में शुरू की जाएगी। वहीं समस्तीपुर पुलिस लाइन में...