बहराइच, जून 18 -- बहराइच,संवाददाता। बहराइच-नानपारा अमान परिवर्तन का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। पटरिया बिछाने से लेकर बिजली तक का कार्य पूरा हो चुका है। अब पुराने सिग्नलों को हटाने व हाईटेक नए सिग्नलों को लगाने का काम चल रहा है। इन्हें कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। रेलवे के तीन विभागों की टीमें अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों को तकनीक से जोड़ने का कार्य युद्धस्तर पर कर रही हैं, ताकि सीआरएस निरीक्षण के दौरान कोई ऐसी खामी सामने आ सके, जिससे ट्रेनों के संचालन में बाधा बन जाए। बहराइच से नानपारा तक लगभग 35 किलोमीटर तक पहले चरण के अमान परिवर्तन का कार्य पूरा हो चुका है। अब सभी बहराइच, रिसिया व नानपारा रेलवे स्टेशनों पर पटरियों को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है। पुराने सिग्नलों को हटाकर नए सिग्नल लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा यार्ड बनाए जा रहे हैं,...