नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेंगे। गुरु से शनि की राशि में जाना सूर्य के लिए बड़ा परिवर्तन है। इस दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं। इसे मकर संक्रांति कहते हैं। नए साल में सूर्य का गोच शनि की मकर राशिमें होगा। इस प्रकार शनि और सूर्य की युति बनेगी। शनि की कृपा आपकी कुंडली में हैं, तो आप सभी चीजें आप पाएंगे। सूर्य राजा है और शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं।दरअसल सूर्यदेव का उत्तरायण होना बहुत पवित्र माना जाता है, इसलिए इस दिन पर जप तप और दान करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि जो इस दिन दान करता है, उसे लाभ मिलता है। जानें कि राशियों को सूर्य के इस गोचर से लाभसिंह राशि वालों को जॉब में चेंज करने से लाभ मिलेगा। आंखों और बालों को लेकर समस्या हो सकती है। इस समय आपको खासतौर पर अपनी नौकरी की तरफ ध्यान देना होगा। क...