मुजफ्फर नगर, जनवरी 1 -- आंग्ल नववर्ष के शुभारंभ पर डीएम उमेश मिश्रा ने शुकतीर्थ के भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम पहुंच कर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज को नववर्ष की शुभ मंगल कामनाएं प्रेषित की। ओमानंद महाराज ने भी उन्हें शाल व माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। डीएम ने कहा कि नए साल में पर्यटन विभाग की ओर से भागवत पीठ का दिव्य और भव्य स्वरुप बनाया जायेगा। श्री शुकदेव आश्रम पधारे डीएम उमेश मिश्रा ने महाभारत कालीन सिद्ध अक्षय वट की परिक्रमा कर श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन और पूजन किया। डीएम ने अक्षय वट परिसर का अवलोकन कर भागवत पीठ के सौन्दर्यीकरण पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज से वार्ता की। डीएम ने कहा कि पर्यटन विभाग से 1.50 करोड़ बजट में श्री शुकदेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के दर्शन को सुलभ बनाने को विशेष निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो जायेगा। शु...