लखनऊ, दिसम्बर 12 -- योगी सरकार ने नए साल से पहले 24 आईएएस अफसरों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। यूपी कॉडर के वर्ष 2001 बैच के चार आईएएस अधिकारी शशि भूषण लाल सुशील, अजय कुमार शुक्ला, अपर्णा यू व एसवीएस रंगाराव को प्रमुख सचिव बनाया गया। जबकि वर्ष 2010 बैच के 20 आईएएस अफसरों को विशेष सचिव से सचिव के पद पर पदोन्नत कर दिया गया है। शुक्रवार को प्रमोशन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। बतादें कि उत्तर प्रदेश में हर साल दिसंबर में आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने के लिए डीपीसी होती है। इसमें 25 साल की बेदाग सेवा करने वाले आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी जाती है। बीते सात दिसंबर को मुख्य सचिव एसपी गोयल की अध्यक्षता में आईएएस अफसरों को पदोन्नति देने के लिए डीपीसी हुई थी। इस दौरान साल के पहले दिन यानी एक जनवरी से पदोन्नति आदेश प्रभाव...