अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गभाना के ख्यामई में 48 हेक्टेयर में विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग विभाग ने बैनामे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अलीगढ़ की वेस्टल मैन्युफैक्चरर कंपनी ख्यामई में बैनामा कराने वाली पहली फर्म है। जिला उद्योग केंद्र ने अलीगढ़ व दिल्ली-एनसीआर के बोलीदाताओं को बैनामा कराने के लिए नोटिस जारी किया है। एक माह में बैनामा नहीं कराने पर आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा और बैंक गारंटी जब्त कर ली जाएगी। गभाना के ख्यामई में उद्योग विभाग की ओर से नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। मई को जेम पोर्टल के माध्यम से बोली लगाई गई थी, जिसमें अलीगढ़ व दिल्ली-एनसीआर के उद्यमियों ने बोली में हिस्सा लिया था। गभाना के ख्यामई में 90 भूखंड हैं और इसमें 90 उद्यमियों को भूमि आवंटित की जाएगी। शासन से एसओपी फाइनल होने ...