देहरादून, दिसम्बर 24 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 27 दिसंबर से मौसम परिवर्तन की संभावना जताई गई है। इस दौरान 27 और 28 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश, जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में आज कोहरे का येलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक दिसंबर माह में अब तक प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ी जिलों में हलचल बढ़ सकती है। इन दिनों पहाड़ी इलाकों में दिन के समय धूप खिलने से ठंड से कुछ राहत जरूर है। यह भी पढ़ें- 5-8 फीट बर्फ से ढक जाता था केदारनाथ, अब तक बर्फबारी न होने से बढ़ी चिंताआज येलो अलर्ट वहीं, मैदानी ज...