नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने नए साल से अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। पुरानी कीमतें 31 दिसंबर, 2025 तक लागू रहेंगी। इसके बाद 1 जनवरी, 2026 से सभी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। खास बात यह है कि हाल ही में 350cc से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर GST स्लैब में बदलाव के बावजूद ट्रायम्फ ने उस समय कीमतें नहीं बढ़ाईं। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए Speed 400 और Speed T4 पर 'स्पेशल फेस्टिव प्राइस' भी ऑफर की, ताकि बाइक खरीदने वालों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।क्यों हुई कीमतों में बढ़ोतरी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स का कहना है कि यह फैसला ब्रांड की उस सोच को दिखाता है, जिसमें वह ग्राहकों और डीलर्स दोनों के साथ लंबे समय का भरोसेमंद रिश्ता बनाए रखना चाहती है। बता दें कि 1...