नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- आज 2025 का आखिरी दिन है। कल यानी 1 जनवरी से नया साल शुरू हो जाएगा। ऐस में नए साल में कई कंपनियां अपने नए मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसमें हुंडई और किआ का नाम भी शामिल है। इन दोनों कंपनियों की भारतीय बाजार में SUVs की अच्छी डिमांड है। ऐसे में अगले साल ये दोनों कॉम्पैक्ट SUV के की मॉडल लाने वाली हैं। बता दें कि भारत का कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट लगातार बढ़ रहा है। सितंबर में GST में की गई बड़ी कटौती के बाद इस सेगमेंट में जबरदस्त बूम देखने को मिला है। हुंडई मोटर ग्रुप (HMG) ने हाल ही में पिछले महीने सेकेंड-जेनरेशन वेन्यू को लॉन्च किया है। अब अगले साल, कंपनी तीन नई कॉम्पैक्ट SUV पेश करेगी। इसमें किआ ब्रांड का एक इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। किआ सिरोस EV अगले साल भारतीय शोरूम में आने वाली HMG की पहली नई कॉम्पैक्ट SUV होगी।...