अमरोहा, जनवरी 1 -- नए साल का पहला दिन कड़ाके की सर्दी के बीच शुरू हुआ। गुरुवार सुबह नौ बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। आसमान में बादलों की चादर तनी रही। शीतलहर और कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। सर्दी से बचाव के लिए लोग घरों में ही कैद रहे। बाजार से लेकर रास्तों पर चहल-पहल आम दिनों के मुकाबले कम रही। न्यूनतम तापमान सात व अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। कड़ाके की सर्दी के कारण सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त रहा। सुबह को सैर करने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई। घरों से लोग बेहद जरूरी कामों से ही बाहर निकले। दुकानदार भी अलाव के सहारे रहे। हालांकि ठंड के चलते बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...