फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में सिटी बसों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से नए साल पर बस डिपो का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।यह प्रदेश का पहला ऐसा मल्टीस्टोरी बस डिपो होगा, जहां ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक बसों का डिपो और ऊपर की मंजिलों पर फ्लैट और अन्य कॉमर्शियल सुविधाएं विकसित की जाएंगी। यह इमारत करीब 20 मंजिला होने की संभावना है। शहर में अभी यातायात व्यवस्था सिर्फ ऑटो निर्भर है। हालांकि सिटी बस सर्विस के नाम पर करीब 50 बसे चल रही है। लेकिन यह केबल मुख्य सड़कों तक सीमित है। सेक्टर ओर कॉलोनियों तक इनकी पहुंच नहीं है। सबसे अधिक दिक्कत ग्रेटर फरीदाबाद में रहती है। यहां रहने वाले लोगों के पास अपने वाहन के अलावा कोई दूसरी व्यवस्था नहीं है। लोगों को मेट्रो, रेल...