सहरसा, जनवरी 2 -- सहरसा/श्रुतिकांत। जिले में जमीन की खरीद - बिक्री से जुड़े लोगों के लिए बड़ा बदलाव सामने आ सकता है। आने वाले दिनों में जमीन की रजिस्ट्री कराना आम लोगों की जेब पर भारी पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार सर्किल रेट यानी मार्केट वैल्यू रेट में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है, जिसके बाद जमीन की रजिस्ट्री तीन से पांच गुना तक महंगी हो सकती है। हालांकि इस पर अंतिम मुहर जिला मूल्यांकन समिति और राज्य स्तरीय कमिटी के निर्णय के बाद ही लगेगी, लेकिन संकेत साफ हैं कि पुराने दर अब इतिहास बनने वाले हैं। जानकारी के अनुसार मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलों के अवर निबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि मौजूदा सर्किल रेट का व्यापक पुनरीक्षण किया जाए। इसी के तहत सहरसा जिले में कमेटी गठित कर सभी मौजों के एमवीआर का गहन अध्...