लखनऊ, दिसम्बर 31 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश व प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। शुभकामना संदेश में उन्होंने देश व प्रदेश में आपसी सद्भाव प्रेम व भाईचारे की भावना को बलवती बनाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया है। उन्होंने कहा है कि हम सबको, भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सरकार के संकल्प को पूरा करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में पूरे मनोयोग से काम करना है। उन्होंने कामना की है कि नया वर्ष सभी के जीवन में अच्छी सेहत और अपार खुशहाली लाए। देश व प्रदेशवासी प्रगति और समद्धि की नई ऊंचाइयों को छूते रहें। नए वर्ष में हम सब लोग प्रधानमंत्री के विकसित व आत्मनिर्भर भारत के विजन व लक्ष्य को हासिल करने के लिए नई ऊर्जा व नए उत्साह के साथ अग्रसर हों।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...