गुड़गांव, दिसम्बर 28 -- गुरुग्राम संवाददाता। वर्ष 2026 गुरुग्राम के स्वास्थ्य ढांचे के लिए बड़े बदलाव और नई उम्मीदों का साल साबित हो सकता है। आने वाले वर्ष में जिले के दो प्रमुख सरकारी अस्पताल शीतला माता अस्पताल और सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में नई इमारतों, आधुनिक सुविधाओं और तकनीकी के साथ मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। वहीं अन्य बुनियादी सुविधाएं भी स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को मिल पाएंगी। शीतला माता अस्पताल: मार्च 2026 तक नई इमारत की उम्मीद: सेक्टर-102 में बन रहा शीतला माता सरकारी अस्पताल वर्ष 2026 की सबसे अहम स्वास्थ्य परियोजनाओं में शामिल है। मार्च 2026 तक इसके शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। नई इमारत में आधुनिक ओपीडी, इमरजेंसी, इनडोर वार्ड और उन्नत जांच सुविधाएं होंगी। यह अस्पताल आधुनिक ओपीडी, 24 घं...