महाराजगंज, जनवरी 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नया वर्ष नगर पालिका परिषद महराजगंज के लोगों के लिए राहत भरा होगा। शुद्ध पेयजल से वंचित चल रहे लोगों के घरों तक पानी पाइप लाइन पहुंचेगी। हर वार्ड में विवाह भवन बनेगा और जर्जर हो चुके विवाह भवन की मरम्मत होगी। इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है। लोहियानगर में ओवरहेड टैंक और धनेवा-धनेई में विवाह भवन निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है। नगर पालिका परिषद महराजगंज में 32 गांव से वार्ड बने मोहल्लों में अब तक शहरी सुविधा नहीं मिल रही है। मोहल्लेवासियों को कच्ची सड़क से आवागमन हो रहा है। शहर में रहते हुए छोटे नल के पानी का सेवन कर रहे हैं। इससे जल जनित बीमारी होने की आशंका अधिक हो गई है। नगर पालिका प्रशासन ने पहले चरण में इन मोहल्लेवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी। इसके लिए शहर के लोहिय...