सीवान, दिसम्बर 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नए साल के आगमन को देखते हुए जिले में शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए उत्पाद विभाग ने कमर कस ली है। संभावित तस्करी और अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रमुख चेक पोस्टों पर निगरानी व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। खासकर यूपी और सीवान से सटी सीमाओं पर चौबीसों घंटे जांच अभियान चलाया जा रहा है। ताकि नए साल के जश्न में अवैध शराब की खपत को पूरी तरह रोका जा सके। उत्पाद विभाग द्वारा जिले की यूपी-सीवान सीमा से जुड़े सभी चेक पोस्टों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। ट्रकों, बसों, कारों और दोपहिया वाहनों तक की जांच की जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, नए साल के मौके पर शराब तस्करी की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए अतिरिक्त बल की तैनाती के साथ-साथ आधुनिक जांच उपकरण...