रांची, जनवरी 1 -- झारखंड की राजधानी रांची में नगर निगम की पहल पर जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम के बाहर अत्याधुनिक नाइट मार्केट विकसित किया गया है, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। यह नाइट मार्केट पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और पारिवारिक वातावरण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। नाइट मार्केट के लिए स्टेडियम के बाहरी हिस्से में एक विशेष प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है, ताकि बाजार एक निर्धारित क्षेत्र में ही संचालित हो सके और यातायात या अव्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो। नगर निगम का उद्देश्य है कि शहरवासी देर शाम तक बिना किसी परेशानी के यहां आकर सपरिवार समय बिता सकें। इस नाइट मार्केट का सबसे बड़ा आकर्षण फूड स्टॉल होंगे। यहां लोगों को स्ट्रीट फूड और फास्ट फूड के साथ-साथ झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी चखने का अवसर मिलेगा...