सीवान, दिसम्बर 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। रात और सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी जैसी स्थिति बनी हुई है, जिससे ठंड में और इजाफा हो गया है। हालांकि दोपहर तक कुछ समय के लिए आसमान साफ हो जाता है, लेकिन दिन में करीब तीन बजे के बाद फिर से ठंड और कोहरे का प्रभाव बढ़ने लगता है। इसके चलते लोगों को पूरे दिन सर्द मौसम का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते ही ठंड का प्रकोप और तेज हो जाता है। कोहरे की वजह से दृश्यता भी प्रभावित हो रही है, जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सुबह के समय स्थिति ज्यादा गंभीर बनी रहती है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार जिले का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्र...