रांची, दिसम्बर 31 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अभ्यर्थियों को नए साल के तोहफे के रूप में नियुक्ति पत्र सौंप रहे हैं। सरकार सबसे पहले उन पदों पर नौकरी दे रही हैं, जो राज्य के लोगों से सीधे जुड़ा हुआ है। नए साल में नौकरियों के नए अवसर और दरवाजे खुलेंगे। अलग-अलग विभागों और पदों पर कई चरणों में नौकरियां दी जाएंगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को मोरहाबादी मैदान रांची में झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (सीजीएल) के 1910 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने के लिए आयोजित राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। सीएम ने कहा कि सीजीएल परीक्षा को लेकर कई तरह की चीजों का सामना करना पड़ा। जब नेक इरादा हो तो कोई भी समस्या आए, समाधान निकल ही जाता है। जेएसएससी के पदाधिकारियों के लिए सीजीएल तो चुनौती रहा ही, विरोधी भ...