मुंगेर, सितम्बर 1 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर, मुंगेर, भागलुपर और किऊल रेलखंडों के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब आप हाई स्पीड ट्रेन के साथ 130 की स्पीड से सफर का आनंद ले सेकेंगे। पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने मालदा से किऊल रेलखंड के बीच वर्तमान स्पीड 110 से बढ़ाकर 130 करने जा रही है। हालांकि इस स्पीड से ट्रेन चलाने के पूर्व जगह जगह जहां थिक वेब स्वीच बदलने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं कॉशन को खत्म करने का भी सिलसलिा जारी रखा है। रविवार को रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली की एक विशेष ट्रेन जमालपुर पहुंची, यह ट्रेन ट्रैक रिकॉडिंग कार (टीआरसी) थी। तथा भागलपुर से किऊल के बीच 110 की स्पीड से टीआरसी को दौड़ाया गया। ताकि कमियों को नोटिस किया जा सके। इस टीआरसी ट्रेन में पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीईएन राजेश कुमार, जमालपुर एईएन सामर्थ गर्ग, पीडब्लू...