नई दिल्ली, जनवरी 6 -- मारुति सुजुकी इंडिया ने साल 2026 के पहले महीने यानी जनवरी के लिए कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी नए साल में अपनी जिस कार पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है उसमें जिम्नी सबसे ऊपर है। दरअसल, इस कार को इस महीने खरीदने पर 2 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। यह लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर SUV के डीलर के स्टॉक के आधार पर थंडर एडिशन या अल्फा वैरिएंट पर ये डिस्काउंट मिल रहा है। आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि डिस्काउंट कंपनी के डीलर्स की तरफ से ञफर किया जा रहा है। बता दें कि जिम्नी की एक्स-शोरूम कीमतें 12.32 लाख से 14.45 लाख रुपए तक हैं।जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर...