बोकारो, दिसम्बर 7 -- बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत कामगारों को नए साल में एक बार फिर अधिकारी बनने का मौका मिलेगा। लंबे समय में ई0 की परीक्षा नहीं होने के कारण कामगारों का अधिकारी बनने का सपना अधर में लटक गया है। जिस कारण सेल प्रबंधन एक बार फिर से बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल के विभिन्न प्लांटों में ई0 की परीक्षा आयोजित करने में जुट गया है। बोकारो स्टील डिप्लोमाधारी एसोसिएशन की माने तो ई0 की परीक्षा को लेकर इस बार कर्मचारियों की पात्रता को लेकर सेल प्रबंधन नए सिरे से सर्कूलर जारी कर सकती है। जिसके तहत कई प्रकार के संशोधन होने से युवा कामगार परीक्षा में भाग लेने योग्य हो जाएंगे। इस बाबत अधिकारियों ने कर्मचारियों की पात्रता को लेकर अपनी सैद्धांतिक मंजूरी भी प्रदान कर दी है। मालूम हो कि वर्ष 2022 के बाद सेल में कर्मचारियों के अधिकारी बनने क...