बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो, कृपा शंकर पांडेय। पुंदाग और कोटशिला के बीच अलग रूट में रेलवे हॉल्ट डुमरूघुट्टू नए साल में डबल लाइन में विकसित हो जाएगी। फिलहाल यह रूट सिंगल रेलवे लाइन है, जो बरबेंदा तक जाती है। बरबेंदा के बाद पुरूलिया व कोटशिला तक डबल लाइन का काम बीते वर्ष में ही आरंभ किया जा चुका है, जो लगभग पूरा होने को है। पुंदाग के बाद एक मेल लाइन कोटशिला होकर रांची चली जाती है। वहीं एक दुसरी लाइन पुरूलिया के लिए डुमरूघुट्टू से निकलती है। इसी रूट से पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, झाड़ग्राम पैसेंजर एक्सप्रेस व टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस का परिचालन होता है। बाकी अन्य ट्रेनों को पुरूलिया रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए पुंदाग से कोटाशिला होकर गढ़ जयपुर के मार्ग से परिचालित की जाती है। रेलवे की ओर से अब डुमरूघुट्टू से बरबेंदा तक की लाइन को डबल करने की योजन...