गया, दिसम्बर 28 -- नए साल में गया-पटना-गया सेक्शन पर चार सामान्य कोच वाली ट्रेनें मेमू रेक से चलेंगी। एक जनवरी 2026 से गया-पटना -गया सेक्शन पर दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें मेमू रैक से चलायी जाएगी। इसके लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। अभी ये दोनों पैसेंजर ट्रेन सामान्य बोगी वाली कोच से चल रही है। सामान्य कोच वाली ट्रेन संख्या 53237 और 353238 पटना-गया पैसेंजर अब 63393 और 63394 नंबर से गया-पटना-गया के बीच मेमू रेक से चलेगी। इसी तरह 53239 और 53240 गया-पटना-गया पैसेंजर अब 63395 और 63396 बनकर गया-पटना- गया के बीच मेमू रेक से चलेगी। ट्रेन का स्वरूप बदल दिए जाने से यात्रियों को सफर काफी आरामदायक हो जाएगा। मेमू रेक से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होने से आवाजाही में यात्रियों को भारी सुविधा मिलेगी। मेमू रैक की विशेषताएं मेमू रैक की ट्रेनों में कई प्र...