मधुबनी, दिसम्बर 31 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। नया साल 2026 ज्योतिषीय दृष्टिकोण के अनुसार, मंगल और बुध की स्थितियों से सोना और चांदी की कीमतों में महत्वपूर्ण उतार-चढ़ाव आएगा। शेयर बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी। मिथुन राशि में बृहस्पति का शुभ प्रभाव लाभकारी होगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, महंगाई कम होगी और आय के नए स्रोत खुलेंगे। ये कहना है शहर के ज्योतिषाचार्य डॉ सुनील श्रीवास्तव का। उन्होंने बताया कि देश तकनीकी क्षेत्र में प्रगति करेगा, हालाँकि साइबर धोखाधड़ी से सतर्क रहने की चेतावनी भी होगी। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में राहु की उपस्थिति प्रारंभ में उथल-पुथल और संघर्ष पैदा करेगी, लेकिन धीरे-धीरे स्थिरता और प्रभावशाली नेतृत्व उभरेगा। बुध और सूर्य का संयोजन सामाजिक सद्भावना को बढ़ाएगा और धार्मिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियों को ...