सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- नए साल के आगमन पर नदियों के पुनर्जीवन यानी पर्यावरण के मोर्चे पर भी जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। वर्षों से उपेक्षा और अतिक्रमण का शिकार होकर विलुप्त हो चुकी करीब 25 किलोमीटर लंबी सिंधली नदी अब फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौटने की ओर अग्रसर है। जिला प्रशासन के ठोस प्रयासों और राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के बाद, यमुना की सहायक सिंधली नदी के पुनरोद्धार का भगीरथी कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। डीएम मनीष बंसल की पहल पर इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारा गया है और एनजीटी आदेशों के क्रम में अब तक 21 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र में नदी की खुदाई पूरी की जा चुकी है। शेष काम भी नए साल के शुरुआती महीनों यानी इसी वित्तीय वर्ष में मार्च से पूर्व ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। खास बात यह है कि इस ...